रविवार, 28 मई 2023

जहां डाल डाल पर।।

 जहां डाल डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा

वो भारत देश है मेरा, वो भारत देश है मेरा

जहां सत्य अहिंसा और धर्म का पग पग लगता डेरा

वो भारत देश है मेरा वो भारत देश है मेरा

जहां डाल डाल पर..

यह धरती जहां ऋषि मुनि जपते प्रभु नाम की माला

जहां हर बालक एक मोहन है और राधा हर एक बाला

जहां सूरज सबसे पहले आकर डाले अपना डेरा 

वो भारत देश है मेरा वो भारत देश है मेरा

अलबेलों की इस धरती के त्योहार भी है अलबेले

कही दिवाली की जगमग है होली के कही मेले

जहां राग रंग और खुशी का, चहू ओर है घेरा

वो भारत देश है मेरा वो भारत देश है मेरा

जहां आसमान से बाते करते, मंदिर और शिवाले

किसी नगर में किसी द्वार पर, कोई ना ताला डाले

प्रेम की बंसी जहां बजाता, आए शाम सबेरा

वो भारत देश है मेरा

वो भारत देश है मेरा।


1 टिप्पणी:

aksbadshah ने कहा…

गायक ~मोहम्मद रफी

Sakya library "गुप्त पुस्तकालय" – तथ्य और मिथक क्या आप जानते हैं

Sakya "गुप्त पुस्तकालय" – तथ्य और मिथक 2003 में Sakya मठ, जो तिब्बत में लगभग 300 मील पश्चिम में स्थित है, के दक्षिणी पंख में एक द...