आगरा के दरबार मे जब सलावत खां ने अमरसिंह राठौड़ कोअपमानित करना चाहा था, तब मुगलों के भरे दरबार में सलावत खां का सर एक ही वार में काटने वाले महान योद्धा थे अमरसिंह राठौर।
https://youtu.be/xmBYRjbWUDg
जोधपुर के राजा गजसिंह जी के यहाँ अमरसिंह राठौड़ का जन्म हुवा था । वह गजसिंह जी के बड़े बेटे थे।
हिंदू इतिहासकारों के अनुसार वो हमेशा से मुगलों के विरोधी थे वो खुद जोधपुर रियासत के सेनापति थे उनके पिता ने अपने छोटे बेटे जसवंत सिंह को जोधपुर का राजा बनाया और अमर सिंह को सेनापति नियुक्त किया था हमे गलत इतिहास बताया जाता हैं की शाहजहां के दरबार में नागौर के मनसबदार थे उन्होंने उसके साले का गर्दन काट दिया था सिर्फ गलत बोलने के लिऐ।
अमर सिंह का इतिहास आज भी लोकगीतों में गाया जाता है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें